कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया जिले के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर पंचायत के शाही नगर लूटना टोला में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर साप्ताहिक भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया इस साप्ताहिक भागवत कथा की शुरुआत भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें 201 कलश यात्री हिस्सा ली कलश शोभा यात्रा में युवतियां और नई नवेली कन्या ने भाग लिया सभी कलश यात्री रंग बिरंगी नई-नई कपड़ों में सुसज्जित होकर शोभा यात्रा को मनमोहन बना रही थी कलश यात्रा शाही नगर लूटना टोला माँ बिसरी के प्रांगण से प्रारंभ होकर चौवटिया पोरा टोला,नवटोलिया,कुशहा चौक, कचहरी टोला होते हुए सोनामुखी बाजार के पास बहती हुई कोसी नदी के पानी में जल को भरकर पुनः शाही नगर लूटना टोला माँ बिसरी के प्रांगण में पहुंचकर कलश को स्थापित किया कलश यात्रा में हजारों ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम और राधे राधे के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया | शोभा यात्रा में घोड़ा, बैंड बाजा और झांकियां भी लोगों का दिल जीत लिया,शोभा यात्रा में कई युवक युवतियों को राम, लक्ष्मण, सीता,कृष्ण राधा रूप में झांकियां निकाली गई | लोगों में काफी उत्साह देखा गया कथा वाचक :- कथावाचक के रूप में वृंदावन से आए श्री रामानंद शास्त्री जी महाराज के द्वारा 7 दिन तक कथा प्रथम पाली सुबह 6:00 से 10:30 तक और दूसरी पाली 2:00 से शाम 7:00 बजे तक होगा
कथा के माध्यम से सातों दिन झांकी का कार्यक्रम भी दिखाया जाएगा
वही कथा वाचक श्री महाराज ने कहा कि समय-समय पर ईश्वर की भक्ति जरूरी है इससे हमारा आत्मा को शांति मिलता है इस आयोजन के आचार्य श्री दयानंद यादव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रीता देवी को बनाया गया है

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool