फंदे से लटका मिला एक अधेर का शब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

फंदे से लटका मिला एक अधेर का शब 

जिले के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत आलमनगर वार्ड – 11 राम टोला निवासी रविंद्र राम के पुत्र राकेश कुमार उम्र 43 वर्ष लंबे समय से दिमागी संतुलन से बीमार चल रहा था मंगलवार की देर रात अपने घर के पीछे एक चद्रा से बना घर के बांस बल्ली के सहारे अपने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया 

मृतक अपने माता-पिताके के तीन भाई तीन बहन में सबसे बड़ा पुत्र बताया गया राकेश कुमार पीछे दो बच्चे और एक पत्नी को छोड़ गया बड़ा पुत्र 9 वर्ष और छोटा पुत्र 6 वर्ष का है पुलिस प्रशासन सूचना के उपरांत घटनास्थल पर पहुंचकर सबको कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai