17 वर्षीय पुत्र को अकेला छोड़कर मां स्वर्ग सिधार गई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

17 वर्षीय पुत्र को अकेला छोड़कर मां स्वर्ग सिधार गई

oplus_1026

 

आज हमारे गंगापुर पंचायत वार्ड नंबर दो निवासी स्वर्गीय वरुण राय की पत्नी कविता देवी इस नश्वर शरीर को छोड़कर स्वर्ग को सिधार गई कविता देवी अपने जीवन में बहुत सी कठिनाइयों को झेलकर अपने छोटे बच्चों का पालन पोषण किया

गौरतलब हो की कविता देवी के गोद में मात्र 6 माह का पुत्र था उसी समय दिलखुश कुमार के सर पर से पिता का साया छिन गया तब से लेकर अब तक दिलखुश कुमार पालन पोषण माता कविता देवी के क्षत्र छाया में हुआ कविता देवी अपने जीवन काल में रसोईया का भी काम करके अपने पुत्र दिलखुश कुमार का पालन पोषण किया फिर समय ने एक ऐसा करवट लिया एक बार फिर दिलखुश कुमार के सर पर से माँ की ममता भी छिन गई कविता देवी अपने पुत्र दिलखुश कुमार के लिए पुत्रवधू भी नहीं खोज पाई और अपने शरीर को त्याग कर स्वर्ग को सुधर गई

इसीलिए कहा जाता है ईश्वर की माया कहीं धूप कहीं छाया इनको मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया

मौत की खबर सुनते ही उप प्रमुख अवधेश कुमार मंडल आलमनगर और गंगापुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामचरित्र मंडल मौके पर पहुंचकर प्रीत परिवारों को समझाया और धैर्य से रहने की सलाह दिए और ईश्वर से कामना किया कि इस दुख के घड़ी में दिलखुश कुमार को धैर्य रखने की ताकत दे और मृत आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai