17 वर्षीय पुत्र को अकेला छोड़कर मां स्वर्ग सिधार गई

आज हमारे गंगापुर पंचायत वार्ड नंबर दो निवासी स्वर्गीय वरुण राय की पत्नी कविता देवी इस नश्वर शरीर को छोड़कर स्वर्ग को सिधार गई कविता देवी अपने जीवन में बहुत सी कठिनाइयों को झेलकर अपने छोटे बच्चों का पालन पोषण किया
गौरतलब हो की कविता देवी के गोद में मात्र 6 माह का पुत्र था उसी समय दिलखुश कुमार के सर पर से पिता का साया छिन गया तब से लेकर अब तक दिलखुश कुमार पालन पोषण माता कविता देवी के क्षत्र छाया में हुआ कविता देवी अपने जीवन काल में रसोईया का भी काम करके अपने पुत्र दिलखुश कुमार का पालन पोषण किया फिर समय ने एक ऐसा करवट लिया एक बार फिर दिलखुश कुमार के सर पर से माँ की ममता भी छिन गई कविता देवी अपने पुत्र दिलखुश कुमार के लिए पुत्रवधू भी नहीं खोज पाई और अपने शरीर को त्याग कर स्वर्ग को सुधर गई
इसीलिए कहा जाता है ईश्वर की माया कहीं धूप कहीं छाया इनको मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया
मौत की खबर सुनते ही उप प्रमुख अवधेश कुमार मंडल आलमनगर और गंगापुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामचरित्र मंडल मौके पर पहुंचकर प्रीत परिवारों को समझाया और धैर्य से रहने की सलाह दिए और ईश्वर से कामना किया कि इस दुख के घड़ी में दिलखुश कुमार को धैर्य रखने की ताकत दे और मृत आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें
