जीविका दीदी की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित… मानदेय वृद्धि को लेकर हुई मंथन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आलमनगर मुख्यालय के सर्वेश्वर नाथ मंदिर परिसर में जीविका दीदी के द्वारा प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई
आलम नगर प्रखंड स्तरीय जीविका कैडर संघ के द्वारा जीविका कैडर का एक बैठक का आयोजन सर्वेश्वर नाथ बाबा मंदिर के प्रांगण में किया गया बैठक में जीविका कैडर के मानदेय वृद्धि नहीं होने पर सरकार के विरोधमे जमकर नारेबाजी की और राज्य ऑफिस से प्राप्त ऑफिस ऑर्डर को सभी कैडर के द्वारा जला दिया गया जबकि जीविका दीदी को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है बावजूद इनके मानदेय को लेकर जीविका कर्मी में खास नाराजगी देखा गया साथ ही कैडर संघ का विस्तार भी किया गया जीविका दीदी कैंटर संघ के प्रखंड अध्यक्ष के रूप मे विक्रम कुमार, खूशबू रानी को प्रखंड सचिव के रूप में मनोनीत किया गया जबकि प्रखंड मीडिया प्रभारी के रूप में रमंजित शर्मा को चयनित किया गया और प्रखंड प्रवक्ता के रूप में विभास कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया, इस मीटिंग मे प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो जीविका कर्मी ने उपस्थित दिखाई साथ ही जीविका cm, बुक कीपर, cf, MBK शामिल थे जीविका सीएम ने उपस्थित सभी जीविका कर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो हमारा लड़ाई आगे भी जारी रहेगा

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • marketmystique
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool