आलमनगर प्रखंड के मुख्यालय स्थित पानी टंकी मैदान में जीविका कैडर ने बैठक की इसके बाद सभी जीविका कैडर जीविका कार्यालय पहुंचकर B. P. M को अपना मांग पत्र सोपा गौरतलब हो की बीते दिन आलमनगर सर्वेश्वर नाथ मंदिर परिसर में बैठक आयोजित कर जारी संशोधित सामुदायिक कैडर मानदेय कार्यालय के आदेश की प्रति को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था जीविका कैडर का कहना है कि सरकार ने कैडर के साथ धोखा किया है हम लोग सुबह 10:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक काम करते है इसके अनुसार हम लोगों को मजदूरी नहीं मिलता है ग्रामीण क्षेत्रों में जो बदलाव की बयार दिख रहा है उसमें जीविका दीदी की अहम योगदान है मौके पर उपस्थित प्रखंड क्षेत्र के तमाम कैडर, भीआरपी, एचएनएस, सीएफ,एमआरपी, सीएम, प्रखंड अध्यक्ष विक्रम कुमार, प्रखंड सचिव खुशबू रानी, प्रखंड मीडिया प्रभारी रमनजीत शर्मा, प्रखंड प्रवक्ता विभाग कुमार आदि उपस्थित रहे |
