तीन बच्चों की माँ क्यों की खुदखुशी?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नगर पंचायत मुख्यालय में फंदा से लटक कर तीन बच्चे की मां ने अपनी जान दे दी। घटना बुधवार के देर रात की बतायी जा रही है। गुरुवार की देर शाम तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका था। बताया गया कि नगर पंचायत आलमनगर बाजार स्थित खगड़िया बस स्टैंड के पास वार्ड छह निवासी राजेश साह की पत्नी लक्ष्मी देवी (31) बुधवार की देर रात अपने बेडरूम में दीवान पलंग के ऊपर लगे पंखा के सहारे दुपट्टा का फंदा गले से लगाकर अपनी जान दे दी। मृतिका देवघर निवासी अशोक साह का पुत्री बताया गया। मृतिका दो पुत्री वर्षा कुमारी (दस), चंदा कुमारी (आठ) और एक पुत्र तुषार कुमार (पांच) बताया गया। परिजनों ने बताया कि गर्मी को लेकर राजेश अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ बेडरूम के सटे बाहर लॉन में सोया हुआ था। जहां से उसकी पत्नी लक्ष्मी देर रात अपने बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद कर कुर्सी के सहारे पंखा से लटक कर आत्महत्या कर ली। सुबह बड़ी पुत्री वर्षा जगने के बाद अपनी मां को ढूंढने लगी तो बेडरूम का गेट बंद देख उसने कुंडी खटखटाने लगी। लेकिन किसी तरह का जवाब न मिलने पर उक्त बच्ची ने जब खिड़की से झांका तो अपनी मां को फंदा से लटका देख शोर मचाया। बच्ची के शोर पर अन्य घरवालों को घटना की जानकारी हुई। बच्ची के शोर पर घटना को देखने के लिए आस पड़ोस के लोग भीड़ लग गई। उधर घटना की सूचना पर एसआई आशुतोष कुमार त्रिपाठी, सशस्त्र पुलिस बल और महिला पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम क लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मायके वालों के तरफ से आवेदन मिलने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा।

घटना अस्थल पर पुलिस पदाधिकारी

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool