11 वर्ष पूर्व चोरी कि गई मुर्तिया हुआ बरामद

राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर से 11 साल पूर्व चोरी की गई मूर्तियां मिलने से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला लोगों का मानना है कि चोर चोरी करके तो ले गया लेकिन पचा नहीं सका यह श्री राम प्रभु की असीम कृपा है
आलमनगर एक संवाददाता
गौरतलब हो कि रतवारा ठाकुरबारी से करीब 11 साल पूर्व चोरी कि गई चार मूर्तियां मंगलवार की सुबह खापुर पंचायत के खापुर वार्ड 12 में मिट्टी खुदाई के दौरान मिला है। बताया गया कि खापुर गांव में भरहीधार के पास ओम प्रकाश सिंह के बासा पर कुछ बच्चे कुदाल से खुदाई कर रहा था। इस दौरान ठोस पदार्थ के टकराने की आहट पर उसे अच्छी तरह खोदा गया। खुदाई के दौरान एक बोरी और पॉलिथीन में लिपटा राम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की चार मूर्तियां निकाला। जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जूटी भीड़ में उक्त मूर्तियां की पहचान 11 साल पूर्व रतवारा के ठाकुरबारी मंदिर से चोरी कि गयी मूर्तियों के रुप में हुई। ग्रामीण ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा ठाकुरवाड़ी की सभी मर्तियां चोरी कर लेने को लेकर रतवारा थाना में बिंदेश्वरी मंडल के आवेदन पर साल 2013 में कांड संख्या 27 दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा ने बताया की मिट्टी खुदाई के दौरान मिले चारों मूर्तियों को थाना में रखा गया है। उन्होंने बताया कि साल 2013 में पांच अप्रैल को दर्ज चोरी के मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
फोटो कैप्शन
1,2. खापुर गांव से मिट्टी खुदाई के दौरान मिला रतवारा के ठाकुरबारी से चोरी गयी चार मूर्तियां
