आग लगने से लाखों के नुकसान दो गाय झुलसी और दुकान जलकर राख घर के मुखिया की गई जान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आज से लगभग 8 दिन पूर्व कपसिया गांव में अचानक घर में भीषण आग लगने से घर में रखा सारा सामान सहित किराना की दुकान और दो गाय झुलस गई दोनों गाय लगभग 10 से 15 दिन बाद बच्चा देने वाली थी आंख की लफ्ट इतनी तेज थी कि घर के स्वामी एवं ग्रामीण सहित घर का सामान तो छोड़िए गाय तक को भी नहीं बचा पाया आज के कारण ही दोनों गाय का रस्सी जल जाने के बाद गाय भाग गई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी तब तक दोनों गायों का चमड़ी पूरी तरह से झुलस कर सिकुड़ गया है जो आप फोटो या वीडियो में भी देख पा रहे होंगे
गौरतलब हो की मधेपुरा जिला के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रत वारा पंचायत कपासिया गांव आज से लगभग 9 दिन पूर्व दोपहर के 3:00 बजे भीषण आग लग गई आज की लपटे इतनी तेज थी कि घर का कोई सामान नहीं निकल पाया किराना दुकान दो गए सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों ने बताया कि गृह स्वामी काफी गरीब फैमिली से है गांव में ही सामूहिक लोन लेकर दो गए एवं किराना दुकान खोलने का काम किया उसी से इसका भरण पोषण होता था जो अब जलकर पूरी तरह से चौपट हो गया है अब इन लोगों का बाल बच्चा किस तरह से खाना पीना खाएंगे यह बहुत मुश्किल काम है इस हादसा को गृह स्वामी बर्दाश्त नहीं कर पाए और उसकी मौत हो गई अंतिम यात्रा में पहुंचे लोगों का आंखें नम था परिजनों के चित्रकार पूरा गांव मैं मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की और तत्काल इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने का भी मांग किया है और ग्रामीणों ने यह भी मांग किया है की लोन जो लिया है वह भी माफ हो हालांकि आग लगने के बाद अंचलाधिकारी के द्वारा तत्काल ₹12000 की चेक और एक पॉलिथीन सेट दिया गया

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • marketmystique
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool